जमशेदपुर।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल में मंत्री सरयू राय के दिशा-निर्देश से भीषण बारिश में विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के नेतृत्व में दलमा से सटे हुए तराई इलाका कुमरूम बस्ती का दौरा कर स्थानीय निवासियों से समस्याओं की जानकारी लेकर राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चू मुखर्जी, अमरेन्द्र पासवान, अनिमेष सिन्हा, पप्पू श्रीवास्तव, रीना सिंह, पवन राय, अमित तिर्की, अमूल्य महतो, संजय कुमार सिंह, शंकर बनर्जी, सुशील महतो आदि भाजपा नेता सक्रिय भूमिका में उपस्थित थे ।भवदीय
Comments are closed.