जमशेदपुर।
गोलमुरी के रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थित पंजाबी कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पढ़ाई के निमित आर्थिक मदद किया। भाजपा जिलाध्यक्ष के सहयोग से छात्रा के विगत शैक्षणिक वर्ष के बकाया स्कूल फ़ीस का भुगतान हो पाया। छात्रा प्रीति कक्षा आठवीं में प्रोन्नत हो चुकी है किंतु पिछले वर्ष के स्कूल फ़ीस ना चुकता कर पाने के कारण उसे स्कूल प्रबंधन पढ़ाई ज़ारी रखने की अनुमति नहीं दे पा रही थी। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र पयासत ने इस मामले में सहयोग करने की अपील जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से किया था। विषय की गंभीरता को देखते हुए दिनेश कुमार ने तत्काल सहयोग किया। उन्होंने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में बुलाकर छात्रा को आर्थिक मदद करते हुए स्कूल फ़ीस की बकाया राशि सौंपी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्रा को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे भी हर संभव सहयोग देने की बात कही। दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ने नारे को सार्थक करने को कटिबद्ध है।
Comments are closed.