जमशेदपुर।
गोलमुरी दुर्गा पूजा कमिटी,सर्कस मैदान के अद्भुत पूजा पंडाल का उद्दघाटन भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया,विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी शिवशंकर सिंह,प्रताप सिंह,गोलमुरी भाजपा अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, एवम अन्य मौजूद थे,मंच की अध्यक्षता मनोज कुमार गब्बर ने की,संचालन बलदेव सिंह ने किया,पंडाल उद्दघाटन के पश्चात नारियल फोड़ और अगरबत्ती जलाकर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने पंचमी माँ दुर्गा के स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की,
उन्होंने अपने संबोधन में कहां की यह पंडाल अपने आप मे शहर को एक अलग संदेश दे रहा है,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के विशेष अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,डिजिटल इंडिया,ग्रामीण परिवेश साथ ही साथ देश के युवाओ द्वारा आज के समय मे सबसे ज्यादा उपयोग में लाने वाले सोशल साइट फेस बुक को दर्शाया गया है जिस से समाज में संदेश दिया जा सकता है।
Comments are closed.