संवाददाता,जमशेदपुर,21 जनवरी


जमशेदपुर के मानगो के व्यवासाई भागवान दास के हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.पुलिस ने इस मामले मे पांच लोगो को पकङा है ।इस संर्दभ मे एस एस पी अमोल बी होमकर ने बताया कि मानगो के व्यवासाय़ी भागवान दास का अपहरण 28 जनवरी को कर लिया गया थी
गौरतलब है कि मानगो के रहने वाले व्यवासायी भागवान दास का अपहरण 21 दिन पुर्व कर लिया गया था। लेकिन पुलिस के इस मामले मे कोई सफलता नही मिली थी .भागवान दास का शव हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के जंगल से मिला था। जिला पुलिस ने उस शव को लेकर रांची ऱिम्स भेज दिया था.सोमवार को भागवान दास के बेटे को जिला पुलिस ने रिम्स ले गई . और वहां पर जाकर शव को दिखाकर शव की पहचान कराई गई शव की स्थिती पहचान लायक नहीथी ।लेकिन कपङे से भागवान दास के बेटे और चालक ने शव की पहचान की .तब जाकर पता चला कि भागवान दास की हत्या कर दी गई है।