जमशेदपुर ।
बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा एवं सदस्य दिपक निशाद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस ⛽ कनेक्शन बी०पी०एल० परिवार के महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से आज बागबेड़ा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के लोहिया भवन बागबेड़ा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया, इस आवसर पर भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मण्डल के अध्यक्ष संजय सिह एवं महा मंत्री बुधराम टोप्पो जी ने इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया इस अभियान के बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि वर्तमान में वर्ष 2011 के सर्वे के अनुसार जिन महिलाओं का नाम एस०ई०सी०सी० डाटा में दर्ज है उन्हें पहले चरण में मुफ्त गैस दिया जाएगा, एवं जिन महिलाओं का नाम किसी कारण से छुट गया है, उन्हें पुनः सर्वेक्षण करा कर दूसरे चरण में मुफ्त गैस दिया जाएगा, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी का संकल्प है कि देश एवं राज्य के गरीब घरों में भी गैस चूल्हा से खाना बने, इस आवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के बारे में जानकारी दिया,इस अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिह,संजीव कुमार,दिपक निशाद,बुधराम टोप्पो,गणेश विश्वकर्मा,धनंजय कुमार,मुकेश कुमार सिंह,धर्मेंद्र चौहान,विमलेश उपाध्याय,शुसिला देवी,सुनीता देवी,रिंकु देवी,बेबी देवी,सुनीता उपाध्याय,अजय शर्मा,रमेश तिर्की,धनंजय उपाध्याय,पप्पु मिश्रा, मोहन लाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता, संजय सिंह एवं संचालन बुधराम टोप्पो ने किया।
Comments are closed.