सरकारी भूमि की खरीद विक्री करने वाले भूमाफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर। बिरसा नगर इलाके में अतिक्रमण कर तेजी से सरकारी भूमि हड़पने की मिली शिकायत पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज तथा बिरसा नगर थाना प्रभारी भूषण कुमार को निदेशित करते हुए संयुक्त जाँच कर प्रतिवेदन देने को कहा। इस पर उक्त दोनों अधिकारीयों ने मौके पर पहुँचकर तेजी से हो रहे अतिक्रमण की गंभीर वस्तुस्थिति से विशेष अधिकारी को अवगत कराया। स्थानीय जाँच में जो संकेत मिले हैं उसके अनुसार इस संगठित अतिक्रमण को अंजाम देने में कुछ भूमाफियाओं की संलिप्तता भी हो सकती है। विशेष पदाधिकारी ने बताया कि वे स्वयं भी इस मामले की जांचकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराएँगे। जिन भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन की खरीद विक्री की जा रही है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा हाल ही में हुए अवैध निर्माणों को बलपूर्वक ध्वस्त किया जायेगा।
Comments are closed.