जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी पुल-पुलिया की सुरक्षा के लिए थाना की पेट्रोलिंग पार्टी, होमगार्ड जवान एवं चैकीदार से सहयोग प्राप्त करते हुए सतत निगरानी सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य हेतु यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो तत्काल अपने वरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क करेंगे। ज्ञातव्य है कि पूर्वी सिंहभूम जिला में पिछले कई दिनों से भीषण वर्षा के कारण जिले के विभिन्न पथों को जोड़ने वाली पुल/पुलिया पर पानी का काफी दबाव पड़ रहा है। ऐसे में असमाजिक तत्वों द्वारा इसका फायदा उठाते हुए पुल/पुलिया क्षतिग्रस्त किए जाने की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने उक्त आदेश जारी किया है।
उपायुक्त ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को मुआवजे के संबंध में भी आदेश जारी किए। पूर्वी सिंहभूम जिला के बाढ़ प्रभावित लोगों के मकान की क्षति, सामान की क्षति, किसी व्यक्ति की मृत्यु अथवा अन्य किसी भी प्रकार की क्षति के लिए राहत एवं पुनर्वास हेतु सभी अंचल अधिकारियों तथा सभी थाना-प्रभारी को प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अन्दर मुआवजा की राशि का वितरण निश्चित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु तत्काल वरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क करने को निदेशित किया
Comments are closed.