जमशेदपुर: बारीडीह स्थित विजया गार्डेन चित्रांश परिवार द्वारा इस वर्ष से चित्रगुप्त पूजा शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस पूजा की शुरूआत भव्य रूप से करने के लिये सभा में इसकी रूपरेखा तैयार की गई.
विजया गार्डेन चित्रांश परिवार के श्री नवीन वर्मा ने बताया कि शाम में सभी मेम्बर अपने परिवार के साथ उत्तम एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे. उक्त मौके पर विजया गार्डेन चित्रांश परिवार के आर के वर्मा, ए के दास, नवीन वर्मा, एच पी श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रियंका वर्मा, दिपक सिन्हा, सौरव सिन्हा, अरूण कुमार, एम वर्मा, निशा सिन्हा, हेमलता, आनंद वर्मा, रायनबाला वर्मा, एम एम प्रसाद, एन एन वासुदेव, अमित सिन्हा, जे बी कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित हुए. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.
आगे श्री नवीन वर्मा ने बताया कि दिनांक 9 नवम्बर 2018 को सुबह चित्रगुप्त पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जायेगा, शाम में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों के लिये विभिन्न तरह के खेल, डांस, गाना, कविता, जोक्स आदि प्रियंका वर्मा, रायनबाला वर्मा, अजीत वर्मा, रिचा सिन्हा, अनित वर्मा, स्नेहा प्रसाद, एवं निशा सिन्हा के दिशा निर्देश में कराया जायेगा. साथ ही गेट टुगेदर भी किया जायेगा. विजया गार्डेन चित्रांश परिवार द्वारा स्मारिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया है. इस सभा में सैकड़ों लोगों ने अपने सुझाव व निर्णयों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का योगदान दिया.
Prev Post
Comments are closed.