जमशेदपुर।
शहर के सिदगोङा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार के पास दुकान के सामने बैठे समाजसेवी रमणीक गोप पर अज्ञात अपराधियो ने बम और गोली से हमला किया ।हालाकि वे बच गए ।गोली और बम चलने की सुचना पर सिदगोङा थाना प्रभारी वहां दल बल के साथ पहुँचे और पुरे मामले की जांच पङताल की है।
थाना प्रभारी राजु ने बताया कि रमणीक गोप बारीङीह बाजार मे अपने दोस्त की दुकान बैठे थे कि मोटर साईकिल सवार दो लोग पहुँचे रमणीक पर गोली चला दी ।और बम फेक कर चलते बने।इस दौरान वे बाल बाल बच गए।पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।जो भी हो अपराधी की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।
Comments are closed.