जमशेदपुर।
प्रखंड विकास कार्यालय के द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” के कार्यक्रम के तहत आज बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पोस्तों नगर में वार्ड सदस्य भवनाथ सिंह के नेतृत्व में पूरे पोस्तों नगर बस्ती में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया और पूरे बस्ती में स्वछता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया। इस अभियान के तहत पूरे बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया ताकि संक्रामक बीमारी फैलने का डर ना रहे और बस्ती स्वच्छ रहे ।
इस अभियान में अतिथि के रुप में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मनोज झा, महेश सिंह, समाजसेवी केशव सिंह, मिट्ठू अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.