जमशेदपुर।
बागबेड़ा पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु करने को लेकर एवं बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र की 13 बस्तियों में बृहत जलापूर्ति योजना के अंतर्गत रेलवे द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए रेलवे के द्वारा एनओसी दिए जाने की मांग को लेकर जुगसलाई रेलवे फाटक के समक्ष शहीद भगत सिंह गोलचक्कर परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर के नाम टाटानगर के स्टेशन मास्टर को 2 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए हैं कि यथाशीघ्र ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम में बागबेड़ा क्षेत्र के जिला परिषद,
जमशेदपुर प्रंखड के उपप्रमुख सहित मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य उपस्थित थे । पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन राजनीतिक दल के कई नेतागण, गैर राजनीतिक दल के लोग समाज सेवी एवं स्थानीय लोगों ने धरने स्थल पर आकर इसका समर्थन किये।
Comments are closed.