जमशेदपुर।
बहारागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडुबी गाव के तीन तल्ला घर मे रखे विस्फोटक मे लगे आग से अभी तक एक व्यक्ती की मौत हो चुकी है। वही इसमे दो लोग गंभीर रुप से झुलसे है।उक्त जानकारी जिले के उपायुक्त अमीत कुमार ने दी । उन्होने कहा कि अभी तक आग पर काबु पाया नही जा सका है। आग पर काबु पाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होने कहा कि जिस घर मे विस्फोट के बाद आग फैली है जानकारी मिली है कि उसमे पटाखा का भंडारण भी किया जाता था और पटाखे बनाए भी जाते थे। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होने कहा कि अभी वहां पर तीन दमकल है और दो दमकल जमशेदपुर से भेजा जा रहा है। उन्होने कहा कि जल्द आग पर काबु पा लिया जाएगा।
Comments are closed.