स्काउट संसथान को लेकर छिड़ी दो गुटों में जंग..सरकार के मंत्री का गुट कब्जे में आगे..
संसथान पर माफियागिरी और भ्रस्टाचार के कई आरोप..
जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास के गृह ज़िला जमशेदपुर में स्काउट्स और गाइड्स के नाम पर लूट मची हुई है .. कम्प्यूटर चोरी में जेल, आत्मदाह के मामले में जेल, चतरा, गिरीडीह, पूर्वी सिंहभूम और हजारीब ाग के स्काउट और गाइड शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार, जमशेदपुर के पूर्व जिला आयुक्त रवीन्द्र जी पर ग़लत आरोप लगाने सहित दर्जनों आरोप से घिरे नरेश कुमार के इशारे पर नाच रहे सूबे के मंत्री अमर बाउरी, राष्ट्रपति पुरस्कार के नि:शुल्क फार्म के एवज में दो सौ से तीन सौ रूपए की वसूली, प्रथम सोपान कैम्प के पंजीयन शुल्क चालीस रूपए के एवज में तीन सौ रूपया वसूला जा रहा है, और यह सब सीएम रघुवर दास के गृह ज़िला जमशेदपुर में हो रहा है, और इन सब लूटकांड के मामले को मंत्री अमर बाउरी जी मौन समर्थन करने में लगे हुए हैं, भारत स्काउट और गाइड झारखंड राज्य के मुख्य राज्य आयुक्त बंधु तिर्की, राज्य सचिव डाॅ मोहन सिंह सहित कौसिंल के पदाधिकारियों को आज की बैठक में शामिल नहीं होने देना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के बराबर है, क्या संस्था के नाम पर लूट की छूट की जानकारी होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को जमशेदपुर में भाग लेने की सहमति देंगे
Comments are closed.