संवाददाता,जमशेदपुर.16 जनवरी
जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यलय में बंजरग दल के कार्यकर्ताओ ने लव जेहाद के नाम पर हिदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि एक विशेष समुदाय के द्वारा हिन्दु समाज के विरुद्द सुनयोजित योजना बनाकर षडयंत्र किया जा रहा है ताकि भारत के बहुसंख्यक हिदु व्रर्ग धीरे घीरे कम हो जाए।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि इस समुदाय के लङका अपना नाम रखकर हिंदुओ की लङकियो को फँसा रहे है।और विवाह करने के लिए प्रेरित भी कर रहे है अगर कोई लङकिया इसमे तैयार नही होती है तो हिंदु लङकियो को तरह तरह की मानसिक परेशानी दिया जा रहा हैं।
एक विशेष समुदाय के द्वारा हिंदु घर्म के प्रति जो षडय़त्र किया जा रहा है ।इससे हिंदु समाज इससे अपने आप क असुरक्षित महसुस कर रहा हैं।इस कारण समाज मे उस विशेष समुदाय के प्रति क्रोध और आक्रोश है।
इस मामले मे जिला प्रशासन से मांग करता है कि इस प्रकार का कोई मामला यदि जिला प्रशासन के पास आता है तो वह इसकी गहन जाँच कराकर कठोर कार्यवाही करे ,ताकि हिंदु लङकियो को घोखेबाजी व धर्म के नाम पर होने वाली प्रताङना से बचाया जा सके।
ज्ञापन देने वालो में जनार्दन पाण्डेय ,जितेन्द्र शुक्ला ,रत्नेश कुमार दुबे ,रवि सिंह चन्देल सुमन्त दास के अलावे कई कार्यकर्ता मौजुग थे।
Comments are closed.