संवाददाता,जमशेदपुर,12 मार्च
जमशेदपुर के पोटका प्रखण्ड के आंगनबाङी सेविका एव सहायिकगण को पोषाहार राशी नही मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा है ।इस मामले को लेकर पोटका प्रखण्ड के सेविका और सहायिकागण उपायुक्त से मुलाकात की और इस मामले का निष्पादन जल्द कराने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि मार्च 2012 ,2013 सितम्बर के साथ साथ जुलाई 2014 से फरवरी 2015 तक की पोषाहार की राशी का भुगतान नही हो पा रहा है ।इस कारण केद्व संचालन करने मे काफी परेशानियो का सामना करना पङ रहा हैं। पोषाहार राशी नही मिलने के काऱण कई दुकानो का पोषाहार की राशी बकाया है जिस काऱण दुकानदार के सामने हमेशा जलील होना पङता है।
पोषाहार मार्च 2012 और सितम्बर 2013 का भी बकाया है
इस संर्दभ मे सेविकाओ ने बताया कि 2012 मार्च और सितम्बर 2013 की पोषाहार की राशी आज तक भुगतान नही किया गया ।इस कारण एक एक केन्द्र से 10 ,000 से लेकर 14हजार तक की राशी बकाया हैं।
वही वर्ष 2014 जुलाई से लेकर 2015 के फऱवरी माह तक का पोषाहार राशी का भुगतान अभी तक नही किया गया।
सेविकाओ ने उपायुक्त से मांग कि है कि वे इस मामले मे खुद हस्तक्षेप करे ताकि उन्हे न्याय मिल सके।
