काजल मिश्रा
जमशेदपुर।
कुरमी को आदिवासी में शामील करने की मांग को लेकर झारखंड बंद का असर शहरी क्षेत्रो मे न के बराबर दिखा। वही ग्रामीण क्षेत्र मे ंंबंद का असर काफी देखा गया। पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला, मुसाबनी.गालूडीह के अलावे माहिला सहित कई कुरमी सेना के कार्यकर्ता बंद कराने सड़क मे निकले।
कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग पर आहूत झारखंड चाकुलिया में असरदार रहा। सुबह से शहर की अधिकतर दुकाने बंद रही। कुड़मी आंदोलनकारी मंच के सदस्य हाथों में परंपरागत हथियार लेकर सड़क पर निकले तथा इक्का-दुक्का खुली हुई दुकानों को बंद करा दिया। झारखंड बंद के दौरान कुर्मी सेना के लोगो ने चाकूलिया, गलूडीह में गिरफ्तारी दी। धालभूमगढ़ चाकूलिया मुख्य मार्ग को सतकटिया के पास ट्रक के हवा निकाल कर जाम किया धालभूमगढ़ क्षेत्र के नाल दोहा केसमीप बंद समर्थकों ने एक आध घटा एनएच 33 को जाम किया। ट्रक के हवा निकाल सड़क को जाम कर दिया गया। पुलिस ने वहां पहुंचकर जाम को हटाया। NH 33 वाहनों की संख्या कम रही। बंद को लेकर पुलिस चौकस है। एनएच 33 की जाम करने की योजना को पुलिस द्वारा लगातार विफल किया जा रहा है। वही यात्री वाहन के न चलने से यात्री परेशान रहे।
Comments are closed.