जमशेदपुर।
कदमा बाजार में फुटपाथी दुकानदार को जिसको के द्वारा 18 जून को हटाए जाने की नोटिस दिए जाने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है इस मामले को लेकर आज फुटपाथी दुकानदार जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे । उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जुस्को के द्वारा 18 जून को कहा गया कि कदमा बाजार के सभी फुटपाथी दुकानदार जल्द से जल्द अपने दुकान को खाली कर ले नही तो उन दुकानदारो की दुकाने जबरदस्ती खाली कराई जाएगी।और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस बात के बाद से ही फुटपाथ दुकानदारों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि दुकान हट जाने के बाद उनके परिवारों का आय का साधन खत्म हो जाएगा और परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ जाएंगे फुटपाथी दुकानदारों ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है और उसके बदले वैकल्पिक व्यवस्था जिसको प्रबंधन के द्वारा कराने की भी मांग की गई है
Comments are closed.