एक माह चलने वाले सतत वृक्षारोपण अभियान “पौधागीरी” की शुरुआत
जमशेदपुर। जेएनएसी ने वृक्षारोपण अभियान को गति देने के लिए माह पर्यन्त चलने वाले विशेष जागरूकता अभियान “पौधागीरी” की शुरुआत सोमवार से की। संजय कुमार ने जेएनएसी परिसर और डीएम लाइब्रेरी कैंपस में अपने अधीनस्थों के साथ फलदार वृक्ष लगाकर अभियान शुरू किया। शहर के युवाओं से अपील की कि जैसे जैम एट स्ट्रीट में राहगीरी के लिये जोश का परिचय देते हैं उसी तरह आने वाले पूरे एक माह में हर युवा कम से कम एक दिन खुद पेड़ लगाने और दूसरों को ऐसा करने हेतु प्रेरित करने हेतु पौधागीरी करे। कहा कि दूसरों से अपील करने से पूर्व जेएनएसी ने पहले अपने परिसर में पौधा रोप कर पौधागीरी की।
Comments are closed.