जमशेदपुर-पॉलीथीन के खिलाफ जेएनएसी की बड़ी कार्रवाई, मिली 78 बोरा पॉलीथीन 

67
AD POST
पोलिथीन से लदा ट्रक जब्त, गोदाम हुआ सील, प्राथमिकी का आदेश 
जन वितरण दुकान की आड़ में चल रहा था पॉलीथिन का अवैध कारोबार 
 
जमशेदपुर।  सोमवार देर रात शास्त्री नगर ब्लॉक चार में एक जनवितरण दुकान पर पॉलिथीन होने के पुख्ता सबूतों के आधार पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जनवितरण दुकान परिसर के अंदर बने एक गोडाउन में खड़े ट्रक से पॉलीथीन के बोरे उतारे जा रहे थे। संजय कुमार के निदेश पर जेएनएसी के उड़नदस्ता दल ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए सम्बंधित गोदाम को सील कर दिया। मौके पर से ट्रक चालक, खलासी और गोदाम कर्मी आदि को पकड़कर ट्रक सहित कदमा थाना के हवाले कर दिया गया। उक्त पूरी कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी करवाई गयी।
मकान मालिक सरोज पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने गोदाम को किसी रिज़वान नामक व्यवसायी को दिया था जो पॉलिथीन का कारोबार करता है। पकडे गए ट्रक संख्या JH 5AC 6034 के चालक पप्पू यादव ने बताया कि वह कलकत्ता से महीने में तीन बार जमशेदपुर पॉलीथीन भर कर लाता था। मौके पर मौजूद गोदाम कर्मी ने बताया कि माल अनलोड होने के बाद मानगो, साकची आदि इलाकों में ट्रेडर्स को भेज दिया जाता है। विशेष पदाधिकारी के निदेश पर नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज ने कदमा थाना में देर रात मकान मालिक, ट्रक मालिक, गोदाम संचालक तथा ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी को लिखित सूचना दे दी।
विशेष पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जन वितरण दुकान को भी रद्द करने हेतु आपूर्ति विभाग तथा उपायुक्त को लिखेंगे।
AD POST
विशेष पदाधिकारी तीन दिन से कर रहे थे रेकी 
गुप्त सूचना की पुष्टि हेतु विशेष पदाधिकारी संजय कुमार तथा उड़नदस्ता प्रभारी ज्योतिपुंज तीन दिन से गोदाम की तलाश, ट्रक आने का समय आदि को लेकर रेकी कर रहे थे। दो दिन पहले संजय कुमार ने इलाके में तीन किलोमीटर पैदल चलकर गोपनीय अंदाज से गोदाम को ढूंढा था।
पॉलिथीन कारोबारी व्यवसाय छोड़े या जेल जाने को रहें तैयार
संजय कुमार ने शहर के सभी पॉलिथीन कारोबारियों से अपील की कि न केवल सरकारी आदेश का अनुपालन करने के लिए बल्कि आगामी पीढ़ियों के भविष्य की चिंता करते हुए उन्हें अब पॉलिथीन से तौबा करना ही होगा, जेएनएसी का तंत्र अब इतना मजबूत हो चुका है कि किसी चालाकी से अब चोरी छिपे भी पॉलिथीन का कारोबार नहीं  होने दिया जायेगा।  इसलिए या तो यह काम छोड़कर दूसरा काम चुन लें या फिर जेल जाने को रहें तैयार।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More