जमशेदपुर के प्यार, समर्थन एवम सहयोग को बताया अपनी सफलता का राज*


जमशेदपुर।
पॉकेटबुक लिखकर नावेल की दुनिया में नयी परिपाटी शुरू करने वाले जमशेदपुर के अजिताभ बोस की तीसरी पॉकेटबुक “द बेस्टसेलर” का लोकार्पण जैमपॉट ग्रीन्स एवम द ऑथर इंक पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वाधान में सर्किट हाउस, बिस्टुपुर स्थित “ला ग्रैविटी कैफ़े” में किया गया। लोकार्पण के मौके पर टेल्को निवासी युवा लेखक अजिताभ ने बताया कि उनकी नई पॉकेटबुक “द बेस्टसेलर” एक ऐसे लड़की की कहानी है, जो बेस्टसेलर बनना चाहती है, बीपीओ के संघर्षशील माहौल में काम करने वाली प्रियांशी अपने सपनों को पूरा कर पायी, क्या हुआ, यह सब जानने के लिए आप उनकी नयी पॉकेट बुक जरूर पढ़े।” लोकार्पण के दौरान उन्होंने सवालों का जबाब देते हुए बताया कि वह लोगों खासकर युवाओं में पढ़ने की आदत विकसित हो, इसी मकसद के साथ उन्होंने पॉकेटबुक लिखना शुरू किया। उनकी पहली पॉकेटबुक ने काफी संघर्ष किया था, लेकिन दूसरी पॉकेटबुक जो सुपरस्टार शाहरुख खान पर आधारित थी, उसकी 6000 से भी ज्यादा कॉपीज बिकी। खुद शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर उनके किताब की तारीफ की थी। मशहूर अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने द बेस्टसेलर का टीज़र वीडियो जारी किया है। इन सब खुशनुमा चीजों से बहुत प्रेरणा मिलती है, वही प्रेरणा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि उनकी मौजूदा पॉकेटबुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है, अबतक 1500 से ज्यादा बुक्स के प्री आर्डर आ चुके है। इसी महीने बेंगलूर, मुम्बई एवम बीकानेर में भी बुक टूर के दौरान किताब का लोकार्पण किया जायेगा।
मौके पर शहर के लोकप्रिय आर जे मनोज, आर जे अभय, आर के राज, आर जे दीपा, तरुण कुमार, तारक दास, रोहित, विस्वजीत, बसंत, विक्रम, रोहित, लवली सहित 40 से ज्यादा लोग उपस्थित थे। सभी ने अजिताभ के प्रयास की
प्रसंशा करते हुए कहा कि अजिताभ का यह प्रयास हम सभी जमशेदपुरवालों को गर्व करने का मौका देता है। बताते चले की अब तक के सभी पॉकेटबुक्स में जमशेदपुर का जिक्र किसी ना किसी तरह से होता आया है। अजिताभ बताते है कि वह अपने प्रयासों में अबतक इतने सफल इसलिये रहे है क्योंकि वो जमशेदपुर से है। यहाँ के लोगों के, दोस्तों के सहयोग ने ही उन्हें गढ़ा है, वह इन बातों का जिक्र हमेशा अपने जाननेवाले एवम अन्य लेखकों से किया करते है। पॉकेटबुक “द बेस्टसेलर” केवल 2.5 X 4.0 इंच आकार की है, जिसमें 64 पृष्ठ है। इसे सफर के दौरान भी केवल आधे घंटे मे पढ़ा जा सकता है। पुस्तक यह पुस्तक अमेज़न पर उपलब्ध है। अजिताभ बोस टेल्को निवासी है, उन्होने अपनी स्कूली पढ़ाई टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल से पूरी की है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मधुमिता पाल ने एंकरिंग की जिम्मेवारी निभाई।