जमशेदपुर।
काॅपरेटिव कालेज मे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्रो के द्वारा जमकर हंगामा किया गया।हंगामा का कारण के बारे मे बताया जाता है कि इटंर के रिजल्ट मे एक छात्रा का प्रैक्टीकल का नबंर नही जोड़े जाने फेल हो गई।छात्रो का कहना था कि कालेज प्रबंधन के कारण इस छात्रा का रिजल्ट खराब हुआ है।इसलिए कालेज प्रबंधन इस मामले मे हस्तक्षेप करे और छात्रा को पास करे।वही इस दौरान छात्र संगठन के द्वारा कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।कालेज के प्रार्चेय के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
