जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित दलमा पहाड़ के तराई क्षेत्रो में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनो ओर कई चक्र गोलियां भी चली। वही पुलिस से घिरता देख सारे नक्सली भागने मे सफल रहे। बताया जाता है कि हार्डकोर नक्सली आकाश अपने साथियो के साथ यहां पर छुपा हुआ था। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। वही पुलिस ने घटना की पृष्ठि एस एस पी अनुप बिरथरे ने की है।
इस सबंध में एस एस पी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस की स्पेशल टीम और सी आर पी एफ के द्वारा सयुक्त रुप से जिले के ग्रामीण एस पी और ए एस पी अभियान के नेतृत्व में दलमा के तराई क्षेत्रो में सघन छापामारी अभीयान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह साढे 6 बजे दलमा तराई क्षेत्र स्थित कोंकादाता गांव के पास पुलिस को जानकारी मिली की झारखंड, ओड़िसा और बंगाल नक्सली संगठन का जॉनल कमांण्डर अकाश अपने 15 नक्सलियो के दस्ता का साथ ठहरा है। उसी सुचना पर कांबिग कर वहां पहुंची। तो उनलोगो के द्रारा फायर शुरु कर दी।जिसके जबाब मे जिला पुलिस के जवानो ने भी फायर करना शुरु किया। इस दौरान करीब 25 मिनट मुठभेड़ चलने के बाद जब दुसरी ओर से गोलिया की चलनी आवाज बंद होगई। तो पुलिस वहां पहुंची को देखा कि सभी नक्सली भाग खड़े हुए है। उन्होने कहा कि इस दौरान पुलिस वहां से एक रायफल के अलावे खाने का समान, दवा और दरी को बरामद किया है। उन्होने कहा कि पुलिस के द्वारा उसे अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होने कहा कि पुलिस के द्वारा यह अभियान चल रहा है । जल्द ही जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिलेगी।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि वहां पर एक करोड़ का इनामी आकाश उर्फ असीम मंडल. इसके अलावे 15 लाख की इनामी सचिन उर्फ रामप्रसाद मार्डी और मदन महतो, दस लाख का इनामी बीरेन्द्र के साथ कुछ माहिला नक्सली भी इस दस्ते मे शामील है।
उन्होने कहा पुर्वी सिहभूम जिला मे सिर्फ आकाश का दस्ता ही बच गया है।जल्द ही उस दस्ता का सफाया कर दिया जाएगा।उन्होने कहा कि यह अभियान चलता रहेगा।
Comments are closed.