जमशेदपुर।21 फऱवरी
कोवाली थाना प्रभारी को हटाने और 7 ग्रामीणो पर झुठे केस वापस करने की मांग को लेकर पोटका प्रखण्ड के कोवाली थाना मे मंगलवार काफी संख्या मे ग्रामीणो के द्वारा पारपंरिक हथियारो के साथ घेराव कर प्रर्दशन किया गया। इन ग्रामीणो का कहना था कि थाना प्रभारी के द्वारा पैसे लेकर ग्रामीणो पर झुठे मुकदमे दर्ज करा दिया गया है। बाद मे मुसाबनी डीएस पी अजीत विमल के समझाने के बाद सारे ग्रामीण थाना से हटे।
इस सर्दभ मे मुसाबनी (डीएसपी) अजीत विमल ने बताया कि कोर्ट मे किसी व्यक्ति द्वारा 7 ग्रामीणो पर केस दर्ज किया गया था।कोर्ट से इस मामले को सज्ञान आने के बाद थाना प्रभारी ने गाव मे जाकर ग्रामीणो को कहा था कि आपलोगो केउपर किसी ने मामले कोर्ट मे दर्ज किया है। आपलोगो जाकर कोर्ट मामले को निपटा ले। इस बात को ग्रामीणो ने गलत ढंग से ले लिया । ग्रामीणो को लगा कि उनकी अब गिरफ्तारी हो जाएगी। इस कारण ग्रामीण गुस्सा गए और कोवाली थाना मे पारंपरिक हथियार के साथपहुंच गए।उन्होने कहा कि ग्रामीणो को समझने के बाद थाना से वापस गांव चले गए।
