जमशेदपुर।
पूरे झारखंड को देश के इस बहादुर सिपाही की शहादत पर गर्व है। अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस देशभक्त ने यह साबित कर दिया कि झारखंड के युवाओं में देश के प्रति प्रेम एवं भक्ति का विशाल भंडार है। राष्ट्र की सुरक्षा में राज्य का हर वीर सपूत अपने प्राण न्यौछावर करने को तैयार है। सारा प्रदेश अपने इस वीर सपूत के परिवार के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा है
गुरुवार को श्रीनगर के बारामुला इलाके मे पाकिस्तानी गोलीबारी मे शहीद हुए किशन कुमार दुबे जमशेदपुर का रहनेवाला था .शहीद किशन कुमार दुबे परसुडीह के कीताडीह इलाके का रहनेवाला था.इस घटना के बाद उसके घर मे शोकाकुल परिजनो को ढांढस बंधाने वाला लोगो का ताता लगा हुआ है। पांच भाईयो ने शहीद किशन कुमार दुबे दुसरे नंबर का भाई था.उसकी एक बहन भी है.वही उसका बड़ा भाई कन्हैया दुबे खुफिया विभाग मे वरीय पदाधिकारी के रुप मे कार्यरत है. शहीद जवान के पिता घर्मराज दुबे के पूजा –पाठ का काम करते है.
जवान के शहीद होने की सुचना के बाद उसके घर और मोहल्ला मे मातम पसरा हुआ है.स्वर्गीय किशन कुमार दुबे ने बी एस एफ मे 2013 मे ज्वाईन किया था,और पहली पोस्टिंग बंग्लादेश की सीमा पर हुई थी.शहीद का शव शनिवार को देर शाम तक आने की सूचना हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को श्रीनगर के बारामुला इलाके मे पाकिस्तानी गोलीबारी मे किशन कुमार दुबे को गोली लग गई थी और उसी गोली लगने के कारण वह शहीद हो गया था.
