जमशेदपुर।
दिनेश कुमार ( भाजपा जिलाध्यक्ष, जमशेदपुर महानगर ) : भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि विकास के लिए जनता ने ‘नमो-मंत्र’ को स्वीकारा है। भाजपा तुष्टिकरण से इतर सबके साथ और सबके विकास के मूलमंत्र में भरोसा रखती है। कहा कि यूपी के स्थानीय लड़कों और वहां व्याप्त गुंडागर्दी से ऊब चुकी जनता ने सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रवादी पार्टी भाजपा को चुना। उत्तराखंड में मिली अपार बहुमत के अलावे उन्होंने गोवा में भी सरकार बनने की उम्मीद जताई। कहा कि आने वाली हर सरकार भाजपा सरकार हीं होगी।
● राजेश शुक्ला ( प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी झारखण्ड) : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला ने कहा कि दंगे और गुंडागर्दी की सरकार से त्रस्त यूपी के लोग ‘मोदी सरकार’ की नीतियों से प्रभावित है। यूपी,उत्तराखंड में पार्टी की प्रचंड बहुमत से स्पष्ट इंगित होता है कि आने वाली हर सरकार भाजपा सरकार होगी। कहा कि भाजपा सभी वर्गों के उत्थान और विकास में विश्वास रखती है तुष्टिकरण की नीतियों में नहीं।
अंकित आनंद ( ज़िला मीडिया प्रभारी ) : चुनाव नतीजों से उत्साहित बीजेपी के ज़िला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने विश्वास जताया कि राम मंदिर बनवाने के लिए अब कोशिश जल्द शुरू होंगीं। कहा कि मंदिर निर्माण की दिशा में भगवान राम ने ही सारा इंतज़ाम पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाकर किया है। यूपी चुनाव में दंगे-दहशतगर्दों की सरकार को नकारा गया और लोगों ने सर्वांगीण विकास हेतु ‘नमो मंत्र’ को गले से लगाया। विश्वास जताया कि अब होली-ईद जैसे मज़हबी आयोजनों में भेदभाव न होगा । धर्म और जाती के नाम पर विकास और कल्याणकारी योजनाएं नहीं बंटेंगी। कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सरीखे राज्यों में पुनः रामराज्य लौटेगी।
Comments are closed.