जमशेदपुर-परशुराम जयंती के लिए तैयारियां शुरु

88
AD POST

 

AD POST

जमशेदपुर।

झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ की केन्द्रीय कमिटी की बैठक आगामी 28 अप्रैल को संपन्न होने वाले परशुराम जयन्ति को सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर केन्द्रिय संपर्क कार्यालय ह्यूम पाईप मे संघ के केन्द्रिय अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय  के अध्यक्षता मे संपन्न हुई । डॉ पवन पाण्डेय  ने केन्द्रिय सदस्यो को कहा की भगवान परशुराम जयन्ति पुरे सनातन धर्मालम्बियो खासकर हिन्दु समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और चुकी भगवान परशुराम ब्राह्मण कुल मे अवतरीत हुए है ईसलिए ब्राह्मण समाज बढ चढकर जयन्ति मनाता आ रहा है । इस दिन हम संघ की ओर से सभी ब्राह्मण से अपिल करेगे की अपने घरो मे एक दिपक अवश्य जलाये एवं परशुराम के प्रतिक चिन्ह फरसा खरीद कर अपने घरो मे ले जाये क्योकि जब तक ब्राह्मण के एक हाथ मे शास्त्र और दुसरे हाथ मे शस्त्र नही होगा तब तक ब्राह्मण समाज का कल्याण नही होगा । ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए सभी को मिलकर चलने की आवश्यकता है हम भाषा और प्रातं मे बटकर सिर्फ अपना नुकसान कर रहे है ,हम सबको मिलकर इससे बाहर निकलना पडेगा ! आज की परिस्थिति मे ब्राह्मण समाज हर जगह उपहास का शिकार हो रहा है, सरकार की ओर से कोई मदद नही है, शिछा हो या रोजगार हमे हर जगह से वंचित किया जा रहा है । इन सबसे लडने के लिए हमे एक होना होगा । बैठक मे अशोक पाण्डेय, एम० एन० श्रीनिवासन, उमलेश पांडेय, जितेन्द्र मिश्रा, मिथलेश दुबे, अन्य लोग मौजुद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More