जमशेदपुर।
बिष्टुपुर स्थित पंप हाउस का मोटर जल जाने के कारण बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी एवं मध्य पंचायत में पानी की आपूर्ति शाम को नहीं हो पाई थी । इसकी सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राजकुमार मुंडा के साथ पंप हाउस का निरीक्षण कर मिस्त्री को बुलवाकर जला हुआ मोटर की मरम्मती करवाकर ठीक कर दिए और दिनांक 7/7/ 17 से सुबह एवं शाम दोनो टाइम पानी की आपूर्ति होने लगी ।
इस दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इसका स्थाई समाधान निकाल लिया जाएगा ताकि बागबेड़ा वासियों को पानी का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान बागबेड़ा मध्य की मुखिया प्रतिमा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य रूबी सिंह, बागबेड़ा कॉलोनी की मुखिया बहामुनी हेंब्रम, उप मुखिया सुनील गुप्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.