जमशेदपुर।
कड़ाके की ठंड को मध्यनजर रखते हुए आज बागबेडा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पुस्तों नगर में पंचायत प्रतिनिधियों के कर कमलो द्वारा कंबल वितरण किया गया । इस दौरान पुसतों नगर में घर-घर में घूम घूम कर जरूरतमंद, गरीब, निर्धन, असहाय लोगों के बीच में पंचायत प्रतिनिधियों ने कंबल बांटा। इस दौरान मनसा मंदिर में एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें जरुरतमंद लोगों को आगे भी कंबल वितरण करने की बात कही गई ।
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, बागबेडा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य भवनाथ सिंह , प्रतिनिधि मनोज राय , पंचायत सचिव रविंद्रनाथ भगत , समाजसेवी अजय बेहरा, मनोज मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे । इस दौरान सुलोचना पात्रों, सुलोचना करूवा , लालमुनि देबी सहित दर्जनों लोगों के बीच मे कंबल बांटा गया ।
Comments are closed.