जमशेदपुर।
-राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज वर्ष 2009 के आचार संहिता के मामले मे जमशेदपुर के व्यवहार न्यायलय में पेशी हुई। उनकी पेशी जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय के ए डी जे 02 के अदालत में पेश किया गया। न्यायलय में उन्होने अपना पक्ष रखा।
इस सदर्भ मे बताया जाता है की विधानसभा चुनाव के दौरान 20 नवबंर 2009 को साकची थाना में दंडाधिकारी सी केरकेट्टा के बयान पर भाजपा प्रत्याशी रहे रघुवर दास के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर मिश्रा व रामफल मिश्रा के खिलाफ बिना इजाजत के चुनावी कार्यालय खोलने और झंडा बैनर लगाने का मामला दर्ज किया गया था। ये कार्यलय साकची थाना अंतर्गत काशीडीह में रामफल मिश्रा के कोयला टाल के बगल में खोला गया था। इसी मामले को लेकर उन्होने आज कोर्ट में अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया ।
Comments are closed.