जमशेदपुर।
सामज संस्था ” संकल्प एवं निर्माण” द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ एवं डेंटल जाँच शिविर के उदघाटन में उपस्थित प्रभाकर सिंह (उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज, कोल्हान) , नंदजी प्रसाद (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा) डॉ मृत्युंजय सिंह (सचिव IMA) सुनील प्रसाद (महासचिव संकल्प एवं निर्माण) एवं मै उपस्थित हुआ ।
इस अवसर पर पर कदमा तरुण संघ के आस – पास मौजूद लोगों का निशुल्क जाँच हुआ तथा संस्था के सदस्य मनोज भगत, मुकेश रोशन, सोनू सोनकर, संजय सिंह,सोनू सिंह,कमलेश एवं वेंकट सहित सभी लोगो का महत्वपुण्य योगदान रहा ।
Comments are closed.