जमशेदपुर।
युवा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यझ डॉ पवन पाण्डेय ने कहा की कई दिनो से लगातार शहर के अभिभावको के ओर से निजि स्कुलो के द्वारा मनमानी फिस वसुली चिन्हित दुकानो से किताबो की खरीदारी और जबरन प्रोजेक्ट पुरा कराना और वह भी चिन्हित दुकानो द्वारा और सबमे पैसे की उगाही एक मात्र उद्देश्य होता है ! और जबकी सुप्रिम कोर्ट के द्वारा निजि स्कुलो को दिशा- निर्देश दिया गया है जिसमे शिछा के विकास की बात की गई है और नो- प्राफिट नो- लॉस पर शिछा के प्रसार की बात की गई है ! लेकिन निजि स्कुल किसी भी दिशा- निर्देश को नही मानते और ना ही ये आर० टी० ई मे आने की बात करते है ! इस तरह पुरी निजि शिक्षा व्यवस्था शहर मे व्यवसाय का रूप ले चुकी है आम जनता का शिक्षा के नाम पर शोषण किया जा रहा है ! और शिक्षा विभाग मौन खडा होकर तमाशा देख रहा है ! लेकिन आज बालीगुमा स्थित पार्टी कार्यालय मे यह निर्णय लिया गया है की निजि स्कुलो की मनमानी के खिलाफ जदयु पार्टी नुक्कड सभा कर अाम जनता को जायेगी और शिक्षा विभाग और सरकार पर दबाब बनायेगी की शहर के निजी स्कुलो पर नकेल कसे और तत्काल इनके मनमानी पर अंकुश लगाये ! नुक्कड सभा की शुरूआत शनिवार साकची गोलचक्कर से शुरू की जायेगी जो शहर के प्रत्येक गोलचक्कर पर होता हुआ ! शिक्षा विभाग कार्यालय के घेराव पर खत्म होगा ! तब भी यदी सरकार ने कार्रवाई नही की तो राज भवन पर धरना दिया जायेगा ।
Comments are closed.