जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया नगर निगम चुनाव में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव द्धारा झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राकेश साहू को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नगर निगम चुनाव में चाकुलिया पंचायत का प्रभारी बनाये जाने पर युवा कांग्रेस के जुझारू नेता राकेश साहू ने युवा वर्ग को आगे बढ़कर जिम्मेदारी देने के लिये प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव को कोटि कोटि आभार एवं धन्यवाद दिया। राकेश ने कहा कि चाकुलिया क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ जन जन तक जाकर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुँचाने और और भाजपा की जुमलेबाजी से जनता को अवगत कराया जायेगा।
Comments are closed.