डीआईजी कोलहान के नेतृत्व मे बना संयुक्त टास्क फोर्स
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के यूसिल गेस्ट हाउस मे डीआईजी कोलहान आरके धान के नेतृत्व मे ओड़ीसा एवं झारखंड पुलिस संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया । इस बैठक में एसपी अभियान शैलेन्द्र कुमार वर्णवाल के अध्यक्षता मे हुई। जिसमे अभियान एसपी वर्णवाल ने बताया की इस बैठक मे मुख्य रूप से नक्सली , लेवी , पन्ना पत्थर क अवैध खुदाई एवं तस्करी , आपराधिक घटनाओ के रोकथाम के लिए एवं बार्डर से संबन्धित सूचनाओ को एक दूसरे से आदान प्रदान करना था। उन्होने कहा कि क्षेत्र मे नक्सली घटनाओ को किस प्रकार रोक थाम हो इन सब बिन्दुओ पर चर्चा की गयी । इसके अलावे घाटशिला के घोडा बांधा क्षेत्र मे अवैध रूप से पन्ना पत्थर की खुदाई पर भी रोकथाम को लेकर विचार विमर्श किया गया । इस बैठक मे ओड़ीसा रायरंगपुर के एसडीपीओ मोहन पानी कारवा , मुसाबनी डीएसपी अजित विमल , घाटशिला डीएसपी सागर बेसरा , तिरिंग , गुरुमासनी के थाना प्रभारी एवं झारखंड के बहरागोड़ा , मूसाबनी , जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर एवं जादूगोड़ा , डुमुरिया एवं कोवाली के थाना प्रभारी थे ।
