जमशेदपुर।
सरकार के द्वारा हाल मे पारित गई धर्मातरण निषेध विधेयक को वापस करने की मांग को लेकर विरोध शुरु हो गया है। इस मामले को लेकर आदिवासी सेंगल अभियान के सदस्यो ने उपायुक्त कार्यलय में प्रर्दशन कर उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि झारखंड सरकार के द्वारा लायी गई गैर जरुरी धर्मातरण निषेध विधेयक अविलंब को वापस की जाए। और सरना घर्म कोड लागू किया जाए।सरकार के द्वारा गलत स्थानीय नीति को रद्द की जाए। भूमि बैंक को आदिवासी हित में निरस्त की जाए। सरकार के द्वारा की गई सभी MOU रद्द किया जाए।और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों पर अनावश्यक प्रताड़ना बंद हो।
इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये गए। ज्ञापन देने वालो मे आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रदेश संयोजक विमों मुर्मू , सोनाराम सोरेन, डॉ सोमय सोरेन, सुमवती लेचांगी, डोमा मार्डी ,जगत मुर्मू और ममता मार्डी शामील थे।
Comments are closed.