जमशेदपुर ।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित कांतिलाल अस्पताल के पास एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जुगसलाई के महतोपाड़ा रोड स्थित इस्लाम नगर का रहने वाले मोहम्मद छोटु उर्फ टीना के रुप मे की गई है।मृतक पेशे से पेंटर था। वही घटना स्थल पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया हैं। और वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
मृतक के भाई मोहम्मद खालिद ने बताया कि कुछ दिनो पहले भी इसके चार दोस्तो भाकुर, गुड्डू, कुर्सी, अफसर ने ही इस पर गोली से हमला किया गया था। इस हमले मे यह बाल बाल बच गया था। इनलोगो ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंक दिया हैं।
वही इस सर्दभ में बिष्टुपुर थाना मे पदास्थापित ए एस आई ने टी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि खरखाई पुल के बगल वाले स़ड़क पर एक युवक गिरा पड़ा है। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि वह व्यक्ति मृत है। उसके शरीर में काफी गहरे चोट के निशान है। अब ये निशान पत्थर के है या गोली के जांच के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि मृतक के परिजनो ने जिन लोगो ने नाम दिया है उन लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। और पूरें मामले की जांच कि जा रही है ।जल्द ही सारे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Comments are closed.