जमशेदपुर।
जिला के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में खनन कार्यालय में एक ठेकेदार के द्वारा एक कर्मचारी की पिटाई का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले को लेकर बिष्टुपुर थाना में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । वही पुलिस इस मामले को गंभीरता लेते जांच मे जुट गई हैं।
बताया जाता है कि ठेकेदार विष्णु चन्द्र चौधरी को विभाग की तरफ से पहले से ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है और अब विभाग के तरफ से निकलने वाले ओपन टेंडर में उसे फिर से नाम डालने का दबाव ठेकेदार विभाग के क्लर्क पर बनाया जा रहा था जिसे करने से क्लर्क ने मना कर दिया ।जिससे तमतमाया ठेकेदार ने क्लर्क की जमकर धुनाई कर दी।
इसमें सबसे बड़ी बात ये रही की खुद माइनिंग अफसर और कई कर्मचारी इस पुरे घटना क्रम में कार्यालय में मौजूद रहे लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश तक नहीं की , और तो और माइनिंग अफसर ने घटना के बाद कार्यालय को बंद करवा दिया और घर चलते बने। वहीँ ठेकेदार मार पीट कर मौके से आराम से निकल गया। वैसे बिष्टुपुर थाना में इस मामले में पीड़ित क्लर्क द्वारा आरोपी ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है और ठेकेदार फरार बताया जा रहा है।
वही इस सदर्भ मे सीटी एस पी चदंन झा ने कहा मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है । कानुन न्याय संगत काम करेगी।
