जमशेदपुर।
शहर के टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह से बिरसानगर जानेवाले सड़क पर तगादा कर लौट रहे एक एजेंट से हथियार के बल पर 92 हजार लूट ली है। लुटे के दौरान अपराधियो के द्वारा गड़ासा चलाने से एजेंट को चोट भी लगी है। उसे इलाज के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही घटना स्थल पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि सुधा दुध के आर्पूति कर्ता पिटुं सिंह के कर्मचारी निशांत कुमार डेयरी के दुध के पैसे को वसुल कर नीलडीह के रास्ते होते बिरसानगर एक और कर्मचारी को लाने के लिए बिरसानगर जा रहे थे। सुनसान रास्ते में दो युवको ने उसके गाड़ी को हाथ देकर रोकना चाहा। जब वह नही रुके तो गड़ासा से हमला कर दिया। इस हमले मे बाईक सहित वह जंगल में गिर गए। उसके बाद अपराधियों ने उसके बैग लेकर फरार हो गए।उस बैग मे कलेक्शन के लगभग एक लाख रुपया थे।
वही इस घटना की पृष्ठि करते टेल्को थाना के ए एस आई बी के महतो ने कहा कि जानकारी मिली कि सुधा दुध के एक एजेंट के साथ मारपीट कर करीब रुपया लुट लिया गया है। फिलहाल एजेट के हाथ में चोट लगने के काऱण ईलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होने कहा कि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.