जमशेदपुर।
टेम्पो चालको की समस्या को लेकर झारखंड टेम्पो चालक संधर्ष यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने यूनियन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में परिवहन मंत्री सी०पी०सिंह जी से मुलाकात कर उन्हें ताजा हालात से अवगत कराया।मंत्री जी ने जब सुना कि जमशेदपुर शहर में 17666 टेम्पो पर फाईन है और वह भी हजारों मे।तब उन्होंने कहा कि ये तो पुरी तरह एक पक्षिए नहीं बल्कि दो पक्षिये हैं इसके लिए जितने जिम्मेदार टेम्पो चालक हैं उतने ही जिम्मेदार यातायात पुलिस है यदि पुलिस ने पहले सख्ती दिखाई होती तो हालात बिल्कुल अलग होते।उन्होंने तुरंत जमशेदपुर के एमबीआई से बात की तथा परिस्थिति के बारे मे जानकारी ली उसके बाद परिवहन सचिव को एक पत्र अनुशंसा किया कि टैक्स कि राशि को किश्तों में लेने और फिटनेस पर प्रतिदिन लगाने वाले 50/- फाईन को माफ करने की दिशा में विधिसम्मत कार्रवाई करें।तथा इस विषय के समाधान के लिए उन्होंने 06/06/18 को विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है।इससे उम्मीद बनी है कि जमशेदपुर में टेम्पो चालकों की परेशानियों का अंत हो जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में पप्पू सिंह, ललित ढिगंरा, अरूप घोष, मो०दानिश, निर्मल सिंह, सागर कुमार, सुजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल थे ।।
Comments are closed.