जमशेदपुर।
23 मार्च को रायगढ स्टेशन में पुरी- हरिद्वारा उत्कल एक्सप्रेस में सीट को लेकर ट्रेन चालको के द्वारा टीटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर चक्क्रधरपुर डिवीजन सारे टीटी एक हो गए है।सीकेपी डिवीजन के सारे टीटी 26 मार्च को आरोपी ट्रेन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर डी आर एम कार्यलय में जोरदार प्रदर्शन करेगे।इस दौरान डी आर एम और सिनीयर डी सी एम के खिलाफ एक मांग पत्र भी सौपेगें।स्मार पत्र में आरोपी चालक पर कार्रवाई के साथ साथ इस तरह की घटना दोबारा न हो उसकी व्यवस्था की मांग करेगे।
इस सबंध में IRTCSO के चक्रधरपुर डिवीजन के सचिव आनन्द मिश्रा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ट्रेन चालको के द्वारा टीटी पी के झा के साथ मारपीट करने का मामला नया नही है। इस प्रकार की झ़ड़प हमेशा होती रहती है। हमारे संगठन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सोमवार का चक्रधरपुर डिवीजन के सारे टीटी डी आर एम कार्यलय में जाकर विरोध प्रदर्शन करेगे।और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करेगे।अगर चार दिन के भीतर उन चालको पर कार्रवाई नही होती है। तो हमलोग सारे टीटी पेन ड्राईव स्टॉक पर चले जाएगे।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को पुरी से हरिद्रार जा रही उत्कल एक्सप्रेस में बी -3 कोच में डयूटी कर लौट रहे दो चालक राजगंगपुर मे बी-2 कोच में सवार हुए।उस कोच में डयुटी कर टीटी पी के झा से सीट की मांग की। टीटी पी के झा ने उन्हे पास की मांग की। उनसे कहा स्लीपर में जाने को कहा। इसी बात को लेकर पी के झा से चालको के बीच कहासुनी हो गई।इसकी जानकारी पी के झा ने कंट्रोल को दी।उसके बाद अगले स्टेशन मे आर पी एफ ने उनलोगो को ट्रेन से उतार दिया। वही रायगढ स्टेशन आने के पहले उन चालको ने अपने अन्य चालको को दे दी। ट्रेन जैसे ही रायगढ स्टेशन पहुंची। वहां पर पहले से मौजुद अन्य चालको ने टीटी के साथ मारपीट शुरु कर दी।उसके बाद वे बचने के लिए ट्रेन के टॉयलेट में घुस गए।लेकिन टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर उनके साथ मारपीट की गई। ट्रेन मे मौजुद आर पी एफ के जवानो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।उसके बाद ट्रेन के विलासपुर पहुंचने पर पी के झा के द्वारा तीन चालको के द्वारा उनके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया।
Comments are closed.