बिष्टुपुर चौराहा से किया गया है स्थानांतरित
जमशेदपुर।
सूचना एव जन संपर्क विभाग द्वारा पिछले कुछ माह से बिष्टुपुर चौराहे पर चलायी जा रही एलईडी डिस्प्ले बोर्ड को पिछले सप्ताह स्थानांतरित कर स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने सड़क के दूसरी ओर लगा दिया गया था। आज नया विद्युत् कनेक्शन के बाद उक्त स्थानांतरित बोर्ड को जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने दोपहर में विधिवत चालू करवाया। इस मौके पर सम्बंधित एजेंसी के सभी तकनीकी कर्मचारियों के अलावा रेलवे के इलेक्ट्रिकल फोरमैन आदि मौजूद थे। उक्त एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन पर राज्य की विभिन कल्याणकारी योजनाओं तथा सरकार के क्रिया कलापों की जानकारी 24 घंटे मिलेगी। सदैव भीड़भाड़ वाले स्टेशन क्षेत्र में इस स्क्रीन के लगने से लाखों लोग सरकार की कल्याणकारी घोषणाओं /सूचनाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बिष्टुपुर चौराहे पर लगी इस स्क्रीन को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु पिछले माह मुख्यमंत्री द्वारा निदेश दिया गया था।
Comments are closed.