जमशेदपुर।10नवबंर
हावड़ा-टाटा- मुबई रेलखंड में खऱसांवा- बड़ाबाबो स्टेशन के बीच अप रेल लाईन फैक्च्रर हो जाने से एक घंटा रेल लाईन बाधित रहा। वही रेलकर्मी सजगता के कारण उसी पटरी पर आ रही टाटा- नागपुर(ईतवारी) पैसेंजर दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। वही इस घटना के कारण पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल कालिंग एक्सप्रेस. आद्रा पैसेजर को विभिन्न रेल स्टेशन पर रोकना पड़ा। उसके बाद रेल कर्मियों के कड़ी के मशकत के बाद पटरी ठीक होने के बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका। वही इस घटना की पृष्ठि सिनीयर डी सी एम भास्कर ने भी की है। वही घटना की पृष्ठि करते हुए सिनीयर डी सी एम भास्कर ने कहा कि एक कीमैन के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होने कहा कि कीमैन को चक्रधरपुर डीवीजन कार्यलय में सम्मान किया जाएगा। यही नही उसकी अनुशंसा एस ई रेलवे के गार्डनरीच मुख्यालय में की जाएगी।
Comments are closed.