● गोविंदपुर के जर्जर सड़क से आम जनता को हो रही असुविधा और अनहोनी की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री से मिलें भाजपा जिलाध्यक्ष
● सीएम के निर्देश पर प्रधान सचिव ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड से वार्ता कर सड़क मरम्मतीकरण का दिया आदेश
● गोविंदपुर चाँदनी चौक से अन्ना चौक तक के सड़क की स्थिति बेहद ख़राब
जमशेदपुर।
गोविंदपुर मुख्य सड़क की दुर्दशा से आमजनों को लगातार हो रही असुविधा और अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री से मदद की अपील की। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं प्रदेश अनुशासन समिति के सह-संयोजक खेमलाल चौधरी ने इस आशय से राँची जाकर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से मुलाकात की। इन दौरान गोविंदपुर मुख्य सड़क की बदहाली और इससे उतपन्न असुविधाओं से मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट करते हुए सहयोग की अपील की गयी। बताया गया कि क्षेत्र की सघन आबादी को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर और बदहाल है। बरसात में स्थिति और भी बदतर हो चुकी है। सड़क पर बड़े बड़े जानलेवा गड्ढें उभर चुकें हैं। पैदल, दो पहिया और भारी वाहनों के लिए भी आवागमन बेहद असुविधाजनक और दुर्गम बन चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां अधिष्ठापित होने के बावजूद भी किसी कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत सड़क निर्माण कराने की ज़िम्मेदारी नहीं ली जाती। लगातार ज्ञापान, पत्राचार और आग्रह करने के बावजूद भी सभी कंपनियां संवेदनशून्य हैं।
इस विषय को गंभीरता से सुनने के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने अपने प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल से अविलंब टाटा मोटर्स प्रबंधन से वार्ता करने का निर्देश दिया। सीएम के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल ने त्वरित ही टाटा मोटर्स कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उच्च प्राथमिक के आधार पर गोविंदपुर सड़क की मरम्मतीकरण का आदेश दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें गोविंदपुर के भाजपा संगठन द्वारा लगातार सड़कों के आशय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जनहित के मद्देनजर मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर अविलंब सड़क समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया। सीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए टाटा मोटर्स कंपनी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जल्द ही गोविंदपुरवासियों के सड़क समस्या का समाधान होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए गोविंदपुर निवासियों और भाजपा की ओर से आभार जताया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के संग भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के सह-संयोजक खेमलाल चौधरी मौजूद थें।
Comments are closed.