जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिल के पोटका थाना क्षेत्र स्थित हाता के पास पेट्रोटेक मोबिल रिफाइनरी प्लांन्ट में टंकी सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदुरो की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद वहां काम करने वाले मजदुरो मे प्रबधन के खिलाफ रोष व्याप्त देखा जा रहा है। मजदुरो के मुताबिक प्रबंधक के लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। वही मृतक मजदुर सरायकेला –खरसांवा जिला के राजनगर के रहने वाले है। एक जोगीतोपा गांव के अमृत महतो और जयकांन गांव के वकील महतो है।वही घटना की पृष्ठि करते हुए मुसाबनी डी एस पी अजीत विमल ने कहा कि दो लोग वकील महतो और अमृत महतो मोबिल की टंकी के साफ करने के लिए उतरे थे। साफ करने के दौरान दोनो वही बेहोश हो गए। उसे बेहोश देखकर तीसरा व्यक्ति उसके मदद करने के लिए उतर ही रहा था । कि इस दौरान उसे बेहोश गुलाब को जैसे तैसे उसे निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी होश आ गया। उन्होने कहा कि पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनो को एम जी एम भेजवाया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उन्होने कहा कि जानकारी मिली है कि वहां पर अवैध तरीके से मोबिल सेसबंधित काम होता था। पुलिस पूरे मामले की जॉच कर रही है।
Comments are closed.