जमशेदपुर-झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ की हुई बैठक

86

जमशेदपुर।

झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ के केन्द्रिय संपर्क कार्यालय ह्यूम पाईप मे आगामी 28/04/17 को आयोजित होने वाली भगवान परशुराम जयन्ति के लेकर किया गया ! बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि संघ के केन्द्रिय अध्यझ डॉ पवन पाण्डेय जी एंव विशिष्ट अतिथि के रूप मे संघ के केन्द्रिय महासचिव श्री अशोक पाण्डेय जी एंव उपाध्यझ श्री एम० एन० श्रीनिवासन जी एंव पी० के० राय जी एंव रामचन्द्र झा जी उपस्थित थे ! बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन पाण्डेय जी ने कहा की आगामी 28 अप्रैल को भगवान परशुराम जयन्ति है, भगवान परशुराम का अवतार भगवान श्री राम के पहले हुआ था, चुकी वे ब्राह्मण कुल मे अवतरीत हुए थे, ईसलिए ब्राह्मण समाज बढ चढकर उनका अवतरण दिवस मनाता आ रहा है, इस वर्ष भी हम सभी उनके अवतरण दिवस के दिन अपने अपने घरो मे एक दिया उनके नाम पर जलायेगें,जो की अंधकार व विकार को छोड कर प्रकाश की ओर जाने का संकेत होगा ! सुबह 11 बजे से झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वाधान मे बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन मे एक कार्यक्रम होगा जिसे हम “गौरव दिवस” के रूप मे मनायेगे तथा प्रत्येक वर्ष की भॉती ईस वर्ष भी तेज और ज्ञान के प्रतिक चिन्ह फरसा का वितरण ब्राह्मण समाज के लोगो के बीच किया जायेगा ! साथ ही संघ की प्रमुख पॉच मांगो को लेकर आगे की रणनिति तैयार की जायेगी ! बैठक मे संजय मिश्रा,विजय तिवारी,उमलेश पाण्डेय, अखिल पांडेय, संजय दुबे, मिथलेश दुबे, जितेन्द्र मिश्रा, जगदिश तिवारी, रामानुज चौबे,राजीव ओझा, शिव प्रकाश पाण्डेय, मुख्य रूप से उपस्थित थे !!

भवदीय
डॉ पवन पाण्डेय
केन्द्रिय अध्यझ
झारखण्ड ब्राह्मण शक्ति संघ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More