जमशेदपुऱ।
समाजिक व सास्कृतिक संस्था झारखंड चेतना मंच ने जमशेदपुर के पर्यटक स्थल डिमना में शौचालय के मांग की है। इसको लेकर झारखंड चेतना मंच के द्वारा उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि दिसबंर और जनवरी पिकनीक का माहिना होता है। सबसे ज्यादा पर्यटको की भीड़ डिमना लेक के पास होती है लेकिन शौचालय नही होने के कारण वहां पर जाने वाले लोगो को शर्मिदगीं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जिला प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डिमना ही नही शहर मे जितने भी पिकनीक स्थल है वहा पर शौचालय की व्यवस्था करे। ताकि हमारा शहर स्वच्छ रहे।
ज्ञापन देने वालो में झारखंड चेतना मंच के संयोजक सुरेशघारी,समरेन्द्र तिवारी, श्रीराम ठाकुर मौजुद थे।
Comments are closed.