जमशेदपुर।03 जूलाई
डी- सी रेल लाईन पर रेलगाड़ियो को बंद हो जाने के कारण रद्द ट्रेन पैेसेजर झाड़ग्राम से चलकर धनबाद जाने वाली गाड़ी को पून चलाने की मांग लेकर रेल बोर्ड के चैयरमैन से मुलाकात की । इस दौरान उन्होने रेल मंत्री को एक ज्ञापन भी सौपा।
उन्होने ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री से मांग की है कि झाड़्ग्राम -घनबाद ट्रेन का परिचालन पून परिचालन शुरु किया जाए।जिसे महुदा,जमुनीटाज,चन्द्रपुरा बोकारो धनबाद होकर चलाया जाए। जिससे यहां के यात्रियो का राहत मिलेगी।
और हटिया- टाटानगर पैसेजर ट्रेन का विस्तार चाकुलिया या घाटशिला तक किया जाए। ताकि यहा के लोगो के लिए सीधी ट्रेन रांची के लिए हो सके।इसके अलावे रेलवे के द्वारा बिना किसी आदेश के टाटा-चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन को मात्र दो दिन ही चलाया जा रहा है। इस ट्रेन को पुनं प्रतिदीन पूर्व की भांति चलाया जाए।
Comments are closed.