जमशेदपुर।
झारखंड चेतना मंच के सदस्यो ने रविवार को आदित्यपुर स्टेशन पहुंच कर झाड़ग्राम- घनबाद पैसेंजर मेमु ट्रेन की पुन चालु होने पर खुशी मनाई। इस दौरान ट्रेन पहुंचने पर मंच के सदस्यों ने ट्रेन के चालक और उपचालक को माला पहनाकर एवं लडडु खिलाकर स्वागत किया।इस सबंध मे मंच के सयोजक सुरेशघारी ने कहा कि मंच के द्वारा धनबाद- चन्द्रपुरा रेल लाईन बंद हो जाने झाड़ग्राम- धनबाद सहित कई ट्रेनो को बंद रेलवे के द्वारा कर दिया गया था। कई ट्रेनो को तो वैकल्पिक मार्ग होकर चालु कर दिया गया था। लेकिन इस ट्रेन को नही चालु किया गया । उसी ट्रेन को पुन चालु करने की मांग कई बार किया गया था। इस ट्रेन के बंद हो जाने से बोकारो , घनबाद जाने वाले यात्रियो को काफी कठिनाईयो का सामना पड़ रहा था। इसके लिए कई बार रेलवे के वरीय अधिकारीयो को पत्र भी लिखा गया। मंच के द्वारा मांग पर इस ट्रेन को चन्द्रपुरा तक चालु किया गया।यह काफी खुशी की बात है अगर इस ट्रेन को भागा तक कर दिया जाएगा तब यहां से धनबाद जाने वाले यात्रियो को काफी साहुलियत होगी। ट्रेन के स्वागत करने वालो में सुरेशाघारी के अलावे श्रीराम ठाकुर, विभाष चौधरी श्री निवास यादव सहित कई गणामान्य लोग शामिल थे।
Comments are closed.