जमशेदपुर।
गम्हरिया थानांतर्गत जिलिंगगोड़ा में लोकआस्था के माहापर्व छठ पर प्रतिबंध लगाने के मामले में पूर्व मंत्री सह झामुमो विधायक चंपाई सोरेन पर सीधा आरोप लगाते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद ने कड़े शब्दों में आलोचना किया है। कहा कि ग्रामीणों को उकसाकर चंपाई सोरेन निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं। छठ पर प्रतिबंध लगवाना उन्हें आगामी चुनावों में किस कदर महंगा पड़ेगा इसका अंदाज़ा भी न है उन्हें। भाजपा प्रवक्ता ने हिन्दू त्यौहारों पर इस तरह के प्रतिबन्धों पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि राज्य को अस्थिर करने वाली ताकतें सक्रिय हो चुकी हैं। वे झारखण्ड को केरल,कश्मीर और बंगाल के समान बनाने का कुचक्र रच रहे हैं। झारखण्ड गठन के वर्षों बाद झामुमो नेता बिहारी विरोधी राजनीति से ऊपर नहीं उठ पाए हैं। एक समाज के धार्मिक आयोजनों और संस्कृति पर अवरोध करना बेहद गंभीर मामला है। इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच करने के संग ही चंपाई सोरेन पर बिहारी समाज के धार्मिक भावना को चोट करने के तहत प्राथमिकी दर्ज़ होनी चहिए। अंकित ने सोमवार शाम जारी अपने बयान में कहा कि जो काम औरंगजेब एवं अन्य आक्रांताओं ने हिन्दू मंदिरों के संग किया, उसी तरह का कुचक्र अब हिन्दू त्योहारों संग दुहराया जा रहा है कुछ नेताओं द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति के सहारे। कहा कि रघुवर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं ने झामुमो नेताओं का दिमागी संतुलन बिगाड़ा है। अब जल्द ही ऐसे नेताओं की दुकानदारी बंद होने को है।
Comments are closed.