जमशेदपुर।
पाकिस्तान मे हमारे सैनिक को फॉसी को सजा सुनाना . काश्मीर में ई वी एम मशीन लेकर जा रहे हमारे सेना के जवानो पर हमला करना इस तरह की बातों से लगता है कि अब भारत को इसका जबाब देना चाहिए। और यह जबाब वार्ता करके नही बम के घमाके के साथ करना चाहिए। ये बाते जमशेदपुर विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया चैबर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नें अफगानिस्तान मे अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया उसी प्रकार भारत को पाकिस्तान के प्रति करना चाहिए। उन्होने कहा वार्ता का समय अब खत्म हो गया हैं अब बार्ता से नही बम से काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई सबंध रखना चाहिए न व्यापार करना चाहिए। उन्होने कहा कि काश्मीक घाटी में जो पाकिस्तानी हमारी सेना और सुरक्षाकर्मी को हमला कर रहे है। किसी भी देश मे सेना पर हमला को युद्र माना जाता हैं तो उन्होने कहा कि उनलोगो पर दयावर्ता नही बल्की जेहादियों पर कारपेट बम्बिंग करना चाहिए।
उन्होने कहा कि जिस देश मे सेना सुरक्षित नही है वह नागरिक सुरक्षित कहां से रहेगें। उन्होने कहा जहां ई वी एम सुरक्षित नही है वहां देश कैसे सुरक्षित नही हैं।उन्होने कहा कि पाकिस्तान मे अब भारत सरकार किस प्रकार की दया दिखा रही है। उन्होने कहा डोनाल्ड ट्रंप नें सिखाया हैं कि जेहादियों से कैसे निपटा जाए। उन्होने कहा कि अब भारत सरकार के इस मामले में पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े कदम उठाये। उन्होने कहा कि काश्मीर में सेना के जवानो पर हमला करने वाले भारत में बैठे पाकिस्तान के विरुद्ध देश की जनता को आवाज बुलंद करना पड़ेगा।
उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर कुलदीप जादव को भारत में वापस लाना चाहिए। उन्होने भारत के प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केशव जादव को रिहाई करवाएगे। और काश्मीर मे सेना के जवानो पर हमला करने वालो को जरुर जबाब भी देगें। और लाहौर, रावलपीडीं में बैठकर भारतीय सैनिक को फांसी देने का सजा सुनाने वाले नवाज शऱीफ को उनकी औकात दिखा देगें।
उससे पहले विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का डिमना के काली मंदिर के पास विहिप कार्यकर्ताओ के द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया। डॉ. प्रवीण तोगड़िया विहिप के धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम में भाग लेने शहर आये हैं।
Comments are closed.