जमशेदपुर-जेएनएसी : स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की हुई समीक्षा 

67
AD POST
विकेन्द्रित व्यवस्था : शहर के 50 इलाकों में स्थापित होगी एक एक “स्वच्छता चौकी” 
जमशेदपुर। रविवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने नगर प्रबंधक, चारों स्वच्छता निरीक्षकों तथा तीनों जोन की स्वच्छता एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के सभी घटकों पर अलग अलग स्तर पर जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी को तत्परता से जुट जाने का निदेश  दिया गया।
स्वच्छता चौकी ( बीट)
जेएनएसी के अधीन आने वाले शहर के हर हिस्से में साफ़ सफाई पर एक-समान ध्यान दिया जा सके इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में 50 स्वच्छता बीट या पिकेट्स बनाकर नियमित साफ सफाई का निदेश दिया गया। औसतन 11000 की आबादी के लिए एक स्वच्छता बीट बनाये जाने की योजना है, ऐसे प्रत्येक बीट में 5 सफाई कर्मी, कम से कम पांच सदस्य सिविल सोसायटी से तथा न्यूनतम 5 महिला सदस्य सम्बंधित इलाके में कार्यरत स्वयं सहायता समूह से होंगे। सम्बंधित जोन के सफाई निरीक्षकों एवं संवेदकों को निदेश दिया गया कि वे 30 नवम्बर तक इस तरह की चौकियों के गठन की कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदित करें।
AD POST
चौकी या पिकेट के कार्य 
प्रत्येक स्वच्छता पिकेट पर तैनात सफाई कर्मी न केवल अपने लिए आबंटित सड़कों एवं गलियों की नियमित साफ-सफाई करेंगे बल्कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों की फोटो और अन्य जानकारी भी अक्षेस कार्यालय तक पहुचायेंगे । पिकेट से सम्बद्ध नागरिक समाज व  स्वयं सहायता समूह के सदस्य इलाके में साफ सफाई के लिए नागरिकों के बीच स्वच्छता का माहौल बनाने के लिए अभिप्रेरक का कार्य करेंगे साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में भी लोगों को अवगत कराएँगे।
लाभ 
पुलिस पिकेट्स की तर्ज पर स्वच्छता पिकेट्स बनाने से सफाई में एकरूपता तो आएगी ही साथ ही समूची व्यवस्था विकेन्द्रित होगी, एक चौकी पर सीमित कर्मियों की नियुक्ति रहने तथा प्रत्येक स्वच्छता कर्मी की जवाबदेही तय होने से मॉनिटरिंग आसान होगी।
 उक्त समीक्षा बैठक में विकेन्द्रित स्वच्छता व्यवस्था के अलावा स्वच्छता एप, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सफाई कर्मियों की ड्रेस- पहचान पत्र , अतिरिक्त सफाई वाहनों की खरीदगी, स्वच्छ सर्वेक्षण का व्यापक प्रचार प्रसार, नागरिक सहभागिता बढ़ाने के उपाय आदि को लेकर भी विस्तृत योजना बनी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More